मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- आदापुर, एसं/निप्र। स्थानीय हरपुर पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक नेपाली नागरिक सहित दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नेपाली नागरिक फूल मोहम्मद नेपाल(बारा) जिले के देवापुर थाना क्षेत्र के बड़का फुलवरिया गांव निवासी है । जबकि दूसरे की पहचान नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल गांव निवासी चोकट मियां के रूप में हुई है। उनके पास से एक किलो आठ सौ ग्राम चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी कुशवाहा चौक घोड़ासहन गांव से किया गया है। पकड़े व्यक्ति से बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिकेज के संबंध में पूछताछ कर जिस व्यक्ति को डिलीवरी देना था उसे भी पकड लिया गया। पकड़ा गया शख्स सिरिसिया माल गांव निवासी चोकट मियां है। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 18 लाख रुपये आंकी गयी है। थानाध्यक्...