देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन व अन्य संबंधित विभागीय कार्यों को निपटाने के लिए शासन की ओर से टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे विद्यालयों में प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन कार्यों को निपटाने में आसानी होगी। जिले में संचालित 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें सोमवार को दो विद्यालयों को डीआईओएस द्वारा टैबलेट दे भी दिया गया। जिले में 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जिसमें 18 विद्यालयों में को वीडियों कान्फ्रेंस व अन्य ऑनलाइन कार्यों के लिए टैबलेट दिया जा रहा है। टैबलेट के मिलने से अब आवश्यक कार्यों के लिए इन विद्यालय के संबंधितों को अपने मोबाइल का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा, वे इस टैबलेट से ही कार्यों को आसानी से निपटा सकेंगे। जिन विद्यालयों को टैब...