घाटशिला, मई 28 -- घाटशिला। कृषक मित्र महासंघ झारखंड के निर्देश पर बुधवार से घाटशिला के सभी कृषक मित्र अपने 18 माह के बकाये प्रोत्साहन राशि समेत अन्य मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये। हड़ताल पर जाने से पूर्व सभी कृषक मित्र घाटशिला प्रखंड कार्यालय पहुंचकर समिति निदेशक रांची के नाम एक ज्ञापन बीडीओ युनिका शर्मा को सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि कृषक मित्रो को सरकार के द्वारा पिछे 18 माह से प्रोत्साहन राशि नही दी गई है। इतना नही नही सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि जो एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपया किया गया था, उसका लाभ भी नही मिला है। कृषक मित्र द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण योजना जैसे केसीसी योजना, कुसूम योजना, बिज वितरण, मिट्टी की जांच, पीएम सम्मान निधि योजना, किसान समृद्वि योजना, प्रधानमंत्री बिरसा फसल बिमा योजना, डीप ब...