नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- - सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष बनाए गए - केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को वेतन आयोग से जुड़ी संदर्भ शर्तों को दी मंजूरी नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की संदर्भ शर्तों को मंजूरी प्रदान की है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई को 8वें वेतन आयोग का अध्‍यक्ष बनाया गया है। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) बेंगलूर के प्रोफेसर पुलक घोष को आयोग का अंशकालिक सदस्य नामित किया गया है। वहीं, पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन सदस्य-सचिव होंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख कर्मचारियों और करीब 69 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। संदर्भ शर्तों...