लातेहार, अगस्त 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छह सड़क निर्माण के लिए करीब 18 महीने पहले टेंडर हुआ है।उक्त टेंडर को विभाग में कैद करके अब तक रखा गया है। किसी भी ठीकेदार को टेंडर नहीं मिला है। इस अव्यवस्था से संबधित ठेकेदार काफी निराश और परेशान हैं। टेंडर मिलने की आस रखे ठेकेदार विभाग की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। ठेकेदारों के अनुसार करीब 11 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी सड़क से खुरा आंगनबाड़ी तक के अलावे रेलवे 16 सी गेट से शिव मंदिर होते पड़तली,पोखरिकला,केड,पीच रोड से लादी ग्राम तक , नावाडीह मे बलराम साव के घर से ग्राम गुआ तक सहित छह सड़क निर्माण के लिए टेंडर हुए महीनों हो गए हैं, लेकिन न जाने क्यो किसी ठीकेदार को अब तक टेंडर नही मिला है। किस कारण टेंडर खोलने में विलम्ब किया जा रहा है, यह ठेकेदारों को खुद पता नहीं चल पा रहा है। इधर टेंडर नहीं ख...