बरेली, सितम्बर 19 -- एक महिला ने अपने गांव की महिलाओं को बेटियों को घरेलू सामान दिलाने के नाम पर 18 महिलाओं से लाखों की ठगी की है। मामले की तहरीर दी है। सरदारनगर की मोर श्री, पूनम, सुनीता, राजकुमारी, ममता, अपेना, विमला, करिश्मा, गीता, कान्ति देवी, मंजू, मिथलेश आदि 18 महिलाओं ने बताया कि उनके गांव की एक महिला ने उन लोगों को गुमराह करते हुए कहा कि वह गरीब घरों से है। वह उनकी मदद करेगी, जिसके लिए महिलाओं के आधार कार्ड व बैंक पासबुक लेकर समूह बनवाया और तमाम दस्तावेजों पर सबके अंगूठे लगवा लिया और लालच दिया कि बेटियों को हर माह पांच सौ रुपये और घरेलू सामान मिलेगा। आरोप है कि महिला उन्हें गुमराह कर चार चार कंपनियों से लोन पास कराते रही जो कुछ समय बाद उन सभी महिलाओं के बैंक खाते में आया, जिसे उसने बैंक खातों से निकलवा लिया। महिलाओं ने कहा कि एक स...