देहरादून, जनवरी 23 -- गोपेश्वर। भगवान शंकर के हिमालय में स्थित पंच केदारनाथ में एक श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को अपराह्न 1 बजे खोलेंगे। शीतकाल में परम्परा के अनुसार भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहने के बाद विधि विधान से रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि और मुहुर्त की घोषणा शुक्रवार को गोपीनाथ गोपेश्वर मंदिर परिसर में भगवान गद्दी के सभा मंडप में की गई। पंडित दिनेश चंद्र थपलियाल ने वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पंचाग अध्ययन के बाद रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि और मुहुर्त की घोषणा की। हिमालय रूद्रनाथ के कपाट खुलने से पूर्व प्रकृया और नियमानुसार भगवान रुद्रनाथ के उत्सव विग्रह डोली के गद्दी स्थल पर प्रतिष्ठित और विराजमान होने की तिथि की घोषणा करते हुये पंडित दिनेश चंन्द्र थपलियाल ने बताया 15 मई को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली गोपीनाथ मंद...