मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेशनल यूथ फेस्टिवल के लिए बीआरए बिहार विवि में सांस्कृतिक टीम अबतक नहीं बनी है। 18 दिसंबर से प्रशिक्षण की तिथि तय की गई थी। सांस्कृतिक टीम गठित न होने से प्रशिक्षण भी बाधित है। 25 जनवरी को टीम को रवाना होना है। ऐसे में टीम कब बनेगी और कब प्रशिक्षण होगा, इसपर सवाल उठने लगे हैं। 27 और 28 जनवरी को नेशनल यूथ फेस्टिवल सांस्कृतिक प्रतियोगिता होनी है। 20 से अधिक विधाओं में प्रतियोगिता होती है। इसबार कोरियोग्राफी समेत कई नई विधा जोड़ी गई है। कम हो सकती है प्रतिभागियों की संख्या : विवि अधिकारियों के अनुसार प्रशिक्षण देर से शुरू होने के कारण सही से तैयारी नहीं हो पाएगी। इस वजह से इसबार प्रतिभागी कम हो सकते हैं। पिछली बार 52 सदस्यीय टीम कोलकाता में ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भा...