उत्तरकाशी, सितम्बर 10 -- मानसून सीजन के बाद लास्ट अगस्त से ही दूसरे चरण की चारधम यात्रा शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार आसमानी आफत के कारण जगह जगह सड़कें बंद होने के चलते आधा सितंबर भी बीतने ही वाला है, फिर भी चार धाम यात्रा के प्रथम धाम यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू नहीं हो सकी है। यहां यमुनोत्री हाईवे जंगल चट्टी, बनास और फूलचट्टी के पास से बीते 18 दिनों से बंद है, तो वहीं सिलाई बैंड के पास पहाड़ी से रुक-रुक कर हो रही पत्थरों की बारिश से मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू नही हो पाने से क्षेत्र के व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी की भी समस्या खड़ी हो गई है साथ ही बैंक लोन भी जमा नही कर पा रहे हैं। यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा का कहना है कि यमुनोत्री धाम की यात्रा मानसून सत्र से पहले भी अपेक्षा के अन...