श्रावस्ती, जुलाई 12 -- जमुनहा। कोटेदार संघ जमुनहा की एक बैठक शनिवार को हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई को सभी कोटेदार कलेक्टर कार्यालय भिनगा पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं 18 जुलाई को लखनऊ कूच कर प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाएंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रताप पटेल ने की। संरक्षक जगदंबिका प्रसाद वर्मा ने विश्वास जताया कि सरकार कोटेदारों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी। बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष अकलीम अली, कोषाध्यक्ष राजेश मौर्य, सचिव मनोज आर्य, सह संरक्षक रशीद खान, सूचना मीडिया प्रभारी शरीफ खान, न्याय पंचायत अध्यक्ष शफ़ीकुल्ला, रक्षा राम यादव, सुनील मिश्रा, रवि वर्मा आदि कोटेदार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...