गिरडीह, सितम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पेशेवर नर्स की ट्रेनिंग ले रही 18 जीएनएम छात्राओं को धनवार रेफरल अस्पताल ने ऐसे समय में बाहर का रास्ता दिखा दिया, जब इन छात्राओं की मुक़म्मल ट्रेनिंग में 15 दिन ही शेष रह गए थे, यानि 17 सितंबर तक इनकी ट्रेनिंग थी। इससे पहले रेफरल अस्पताल प्रशासन ने 03 सितंबर को ही इन्हें ट्रेनिंग लेने से यह कहकर रोक लगा दी, कि ट्रेनिंग लेने के लिए आदेश लेकर आईए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंदू शेखर की मानें तो ट्रेनिंग लेने के लिए इन छात्राओं को सिविल सर्जन का आदेश मांगा गया है। अस्पताल विजिट में जानकारी पर सिविल सर्जन ने ही आगे ट्रेनिंग करने पर रोक लगाई है। छात्राओं ने ली 20 दिन तक ट्रेनिंग: ट्रेनिंग प्रकरण पर अस्पताल प्रशासन के तौर- तरीके पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, नावाडीह राजधनवार के कुंवर सिंह नर्सिंग कॉले...