पटना, अक्टूबर 4 -- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बिहार की 18 जातियों और उपजातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने के प्रस्ताव पर सुनवाई की। शनिवार को राज्य अतिथिशाला में आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में इस संबंध में जनसुनवाई की। आज की जनसुनवाई में आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल भी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान बिहार की बाथम वैश्य, वियाहुत कलवार, छिपी, दोनवार, गोसाई, लक्ष्मी नारायण गोला, सैंथवार, मोदक मायरा, सामरी वैश्य, सूत्रधार, गोढ़ी (छाबी), परथा, सुरजापुरी मुस्लिम सहित कुल 18 जातियों और उपजातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने के प्रस्ताव पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न समुदायों के जनप्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपनी बात रखी और इन जातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने का पुरजोर समर्थन किया। यह आयोग और बिहार ...