कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची से जुड़े कार्यों के लिए 18 जनवरी को बूथ डे आयोजित किया जाएगा। इस दिन जनपद के सभी 3770 मतदेय स्थलों पर संबंधित बीएलओ सुबह 11 से शाम 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। शहरवासी अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूची देखने के साथ ही नाम को बढ़वा और संशोधन करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की आलेख्य (ड्राफ्ट) मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम हटाने, प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार, पता परिवर्तन और डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र से जुड़े आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के लिए प्रारूप...