प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़। जिले के प्रत्येक बूथ पर 18 जनवरी को सम्बंधित बीएलओ मौजूद रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से अपरान्ह चार बजे तक सभी बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाताओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों और राजनैतिक दलों की ओर से नियुक्त किए गए बीएलए के समक्ष आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाएंगे। यदि निर्वाचक नामावली में किसी का नाम शामिल नहीं है तो आवश्यकतानुसार निर्धारित फार्म-6 और अनुलग्नक-4 घोषणा पत्र के साथ आवश्यक अभिलेख जमा किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...