श्रावस्ती, जनवरी 14 -- श्रावस्ती। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी रविवार को आलेख्य निर्वाचक नामावलियों को प्रत्येक बूथ पर फिर से पढ़ा जाएगा। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रकाशित नामावली में यदि कोई कमी दिख रही है तो उसे ठीक कराया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रविवार को प्रातः 11 बजे से सायं चार बजे तक की अवधि में अपने सम्बन्धित बूथ पर पहुंच कर मतदाता सूची का निरीक्षण करें और उसमें यदि कोई कमी पायें तो बीएलओ को सूचित करें। यदि कोई नाम सम्मिलित होने से छूट गया है तो फार्म-6 भरवायें, यदि किसी नाम या विवरण में संशोधन किया जाना है तो फार्म-8 भरवायें और यदि कोई अवांछित नाम सम्मिलित है तो फार्म-7 भरवायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...