विकासनगर, जनवरी 14 -- जौनसार बावर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक खान-पान को संजोए रखने के उद्देश्य से पोष त्यौहार जौनसारी मेला का आयोजन 18 जनवरी को दिल्ली में किया जाएगा। यह मेला जौनसार बावर के लोगों के आपसी मेल-मिलाप, रीति-रिवाजों और लोक परंपराओं को साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। जौनसार बावर समिति दिल्ली के अध्यक्ष मायाराम जोशी ने बताया कि इस मेले में आगंतुकों को जौनसार बावर के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजनों जैसे सिड़कू, मशयाड़ा-भात एवं शषाणी का स्वाद लेने का विशेष अवसर मिलेगा। साथ ही, क्षेत्र की लोकसंस्कृति, परंपराओं और सामुदायिक एकता की झलक भी देखने को मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...