भागलपुर, सितम्बर 14 -- घैलाढ़। प्रखंड क्षेत्र में बारिश के कारण शनिवार की रात से बिजली गुल हो जाने से 18 घंटे बाद रविवार की शाम को बिजली आपूर्ति बहाल हुआ। शनिवार की देर रात 11 बजे बाधित हुई बिजली आपूर्ति रविवार को शाम में बहाल हुई। बारिश के कारण पवार ग्रिड बलुआहा से भतरंधा परमानपुर, बरदाहा, मोहनपुर, जागीर, चकला, झिटकिया, बनचोलहा, पथराहा घैलाढ , इनरवा, सहित दर्जनों गांवों का बिजली आपूर्ति बाधित रहा। बिजली बाधित रहने के कारण लोगों को घरेलू कार्यो के साथ साथ अन्य कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। ग्रामीण सौरभ कुमार भारती सिद्धू झा, नवीन झा, विनय कुमार झा, ललन यादव, राजकुमार रंजन, गोलू यादव, गुड्डू कुमार, आशुतोष कुमार आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त .हो गया है।

हिंदी हि...