भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर। मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में 18 जुलाई शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर कथावाचक किरीट भाई का आगमन हो रहा है। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। आयोजन समिति के अभिषेक बाजोरिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 18 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से भजन संध्या के साथ होगी, जिसमें स्थानीय और आमंत्रित कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात कथावाचक किरीट भाई द्वारा सत्संग एवं आध्यात्मिक प्रवचन होगा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...