फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- फिरोजाबाद, हिन्दुस्तान, संवाद। जिले में 12 अक्तूबर को पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की प्री- परीक्षा 18 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर दो पालियों में 7584 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक भी सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था करने में जुट गए हैं। शासन ने पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की प्री परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। इसको लेकर दाऊदयाल बालिका इंटर कॉलेज, दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज, एमजी महिला पीजी कॉलेज, सीएल जैन कॉलेज, एमजी बालिका इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज, गोपीनाथ इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद के एके डिग्री कॉलेज, नारायन कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज, बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज, पालीवाल डिग्री कॉलेज, क्षेत्रीय इंटर कॉ...