गिरडीह, अक्टूबर 11 -- विजय शर्मा, देवरी। झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वीकृत ढेंगाडीह ग्रामीण जलपूर्ति योजना के तहत देवरी के नंहकार रानीडीह गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं 25 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी बनकर तैयार होने के एक साल बाद भी ग्रामीणों को नल से जल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है। फलस्वरुप उक्त योजना के लाभ लेनेवाले पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में व्यवस्था के खिलाफ रोष है। इस संबंध में बताया गया कि ढेंगाडीह पंचायत की पूर्व मुखिया उषा कुमारी के प्रयास से झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा देवरी के ढेंगाडीह, चोलीडीह, मंझलाडीह, गादी, गरडीह, बरवाडीह एवं नंहकार रानीडीह, रामाडीह, धनीरामडीह एवं रामपुर गांवों के सभी घरों में नल से पानी पहुंचाने की स्वीकृति दी गई थी। क...