मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- मोतिहारी, निसं। त्वरित विचारण के विभिन्न कांड में जमानत के बाद फरार 18 अभियुक्तों के विरुद्ध एसपी स्वर्ण प्रभात ने 5-5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। जमानत के बाद फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर एनबीडब्लू, इश्तेहार व कुर्की निर्गत करते हुए इनाम की घोषणा की गई है। एसपी ने इसके लिए अपना मोबाइल नंबर 9031827100 जारी किया है। कहा है कि फरार अभियुक्तों की सूचना देनेवाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी तथा इनाम की राशि दी जाएगी। इन फरार अभियुक्तों पर हुई है इनाम की घोषणा : त्वरित विचारण में जमानत के बाद जिन फरार हुए अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है। इसमें हरसिद्धि थाना के धनखरैया निवासी नारद सहनी, कोवया कानी टोला निवासी सुभाष सहनी, घोघराहा निवासी अजय सहनी, मलाही थाना क्षेत्र के चिन्तामनुपर निवासी उमर फार...