जामताड़ा, जनवरी 21 -- 18वीं झारखंड राज्य महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, कोडरमा बनी चैंपियन जामताड़ा, प्रतिनिधि। मिहिजाम के हांसी पहाड़ी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 18वीं झारखंड राज्य महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का समापन बुधवार को फाइनल मुकाबले और भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में झारखंड के 19 जिलों से आई महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला गढ़वा और कोडरमा जिले की टीमों के बीच खेला गया। जो पूरे आयोजन का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने के कारण मुकाबला टाईब्रेकर में पहुंचा। टाईब्रेकर राउंड में कोडरमा की टीम ने बेहतर रणनीति, तेज रेड और मजबूत डिफेंस का परि...