नई दिल्ली, अगस्त 14 -- विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में गुरुवार को बाजार खुलते ही अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 155.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में अभी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स ने कंपनी के शेयरों के लिए 175 रुपये तक का टारगेट दिया है। विशाल मेगा मार्ट के पहली तिमाही के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 37% बढ़ा है। जेफरीज ने दिया 175 रुपये का टारगेटविदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया है। यानी, बुधवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयरों में 21 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेय...