जामताड़ा, जुलाई 13 -- 1700 कार्यमुक्त सहायक अध्यापकों को वापस लेना होगा, नहीं तो होगा आंदोलन: सुमन जामताड़ा,प्रतिनिधि। 1700 कार्यमुक्त सहायक अध्यापकों की वापसी की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उक्त बातें सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्य सुमन कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी बेलगाम है, किसी की नहीं सुनते और परेशान करते रहते हैं। कहा कि लगभग 1700 सहायक अध्यापकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। आरोप लगाया कि कार्यमुक्त सहायक अध्यापकों ने फर्जी संस्थान से शैक्षणिक या प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र प्राप्त किये हैं। इन्ही सब मुद्दों को लेकर कि वेतनमान या समान काम के लिए समान वेतन देना होगा। कहा कि 1700 कार्यमुक्त सहायक अध्यापकों वापस लेना होगा नहीं तो सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा...