हापुड़, जुलाई 8 -- पिछले कई दिनों से पटना मुरादपुर बिजली घर से जुड़े उपभोक्ताओं की सप्लाई गड़़बड़ा रही है। सोमवार को चाह कमाल के उपभोक्ताओं ने आवास विकास स्थित अधिक्षण अभियंता का घेराव किया। उनका आरोप है कि बिजली घर पर करीब 170 से ज्यादा बार शिकायत की है, लेकिन शिकायतों के बाद भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। चाह कमाल के उपभोक्ताओं ने कहा कि चाह कमाल की सप्लाई पटना मुरादपुर बिजलीघर से होती है, लेकिन पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था बदहाल है। दिन और रात में कई-कई घंटे बिजली कटौती हो रही है, अगर सप्लाई चालू रहती है तो हर 10 से 15 मिनट में ट्रिपिंग की समस्या बरकरार है। इसके अलावा 80 से 100 वोल्टेज ही मिल रहे है। इस कारण पेयजल संकट गहरा रहा है। सबसे ज्यादा बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग परेशान हो रहा है। कई घरों के इन्वर्टर, कूलर, पंखे और अन...