दुमका, दिसम्बर 21 -- दुमका। प्रतिनिधि 170 वें संताल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी, जिला खेलकूद संघ, जिला ऐथेलेटिक्स संघ एवं जोहार मानव संसाधन विकास केन्द्र दुमका के संयुक्त तत्वावधान में परगनैत राम सोरेन मेमोरियल ट्रस्ट बोआरीजोर के प्रायोजन में 22 दिसम्बर को दुमका के अंबेडकर चौक से रन फॉर बेटर संताल परगना सूत्र वाक्य को चरितार्थ करने के लिए सुबह 7 बजे से पुरुष एवं महिला क्रासकंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पुरुषों का दौड़ अंबेडकर चौक से शुरू होकर कुरूवा पहाड़ चौक तक पहुंचकर,पुन: वहां से वापस अंबेडकर चौक में समाप्त होगा। महिलाओं का दौड़ अंबेडकर चौक से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास तक एवं वापस अंबेडकर चौक तक। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉक्टर लुईस मरांडी विधायक जामा पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम...