सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- बाजपट्टी। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े की सफलता के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सेवा पखवाड़े के तहत पंचायत एवं बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने, एक पेड़ मां के नाम, वोकल फॉर लोकल का प्रचार प्रसार करने, पीएम के जन्मदिन सहित 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और 02 अक्टूबर को गांधी जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओ ने इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, भारत को आत्मनिर्भर बनाने, तकनीकी और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व प्राप्त करने, समाज के सभी वर्गों तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने तथा वोकल फॉर लोकल के मंत्...