औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- कुटुंबा रेफरल अस्पताल में आयोजित साप्ताहिक बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि खसरा और रूबेला से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान का लक्ष्य क्षेत्र के सभी बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाना है और कोशिश की जा रही है कि एक भी बच्चा छूटने न पाए। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष टास्क दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि खसरा और रूबेला दोनों संक्रामक वायरल बीमारियां हैं, जो मुख्यतः बच्चों को प्रभावित करती हैं। खसरा एक गंभीर रोग है, जिसमें तेज बुखार, आंखों में लालपन, खांसी, नाक बहना और पूरे शरीर पर लाल दाने उभर आते हैं। समय पर इलाज नहीं मिलने पर निमोनिया, दस्त और मस्तिष्क संक्रमण जैसी जटिलताएं हो सकती हैं। रूबेला अपेक्षाकृत हल्की...