भागलपुर, सितम्बर 2 -- प्रखंड सह अंचल मुख्यालय गोपालपुर में अति पिछड़ा जागृति मंच के बैनर तले संयोजक विभाष कुमार भारती के नेतृत्व में 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम लिखित आवेदन बीडीओ गोपालपुर को सौंपा गया। आवेदन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पांच हजार रुपये प्रतिमाह देने, परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने आदि की मांग की गई। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...