रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने शुक्रवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा में सीसीएल सुरक्षा समिति के सदस्य विशाल कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, सचिव मधुसूदन सिंह, उपाध्यक्ष मदन कुमार, संजय कुमार सिंह, रामसेवक सिंह ने अपनी-अपनी बातें रखी। वक्ताओं ने कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया प्रबंधन से भूमि अधिग्रहण पॉलिसी में आवश्यक सुधार कर पूरे कोल इंडिया में सरल पॉलिसी अपनाने, सेवानिवृत कर्मियों को स्कीम के तहत कैशलैस इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कोल इंडिया में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, कोल कंपनियों में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को हाईपावर कमेटी के तहत वेतन व अन्य सुविधाएं देने की मांग की। वक्ताओं ने कोल कंपनियों में सुरक्षा नियमों का उ...