हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 13 -- बिहार के दानापुर (पटना) और जोगबनी (अररिया) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 17 सितंबर से होगा। दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। वहीं, जोगबनी से हर बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन इसका संचालन होगा। इसका पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं। यह बिहार की पहली ऐसी वंदे भारत है जिसे सिर्फ प्रदेश के अंदर ही चलाया जाएगा। यह बिहार की राजधानी पटना को पूर्णिया और अररिया समेत सीमांचल क्षेत्र को जोड़ेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 26302 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर से शाम 5.10 बजे खुलकर, शाम 6.05 बजे हाजीपुर, 6.50 बजे मुजफ्फरपुर, 7.43 बजे समस्तीपुर, र...