अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पर्व के तहत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के संदर्भ में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई। अभियान के तहत स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। डीएम ने अभियान को व्यापक और प्रभावी ढंग से चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से करवाने का निर्देश दिया। सभी सहयोगी विभागों को अभियान के संदर्भ में अपनी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। सभी विभागों को अपनी तैयारी को समय से पूर्ण करने और अभियान को वृहद स्तर पर आयोजित करने का निर्देश दिया। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की रूपरेख...