मैनपुरी, जुलाई 7 -- श्री रामलीला कमेटी की बैठक नगर के आगरा रोड स्थित रामलीला मंच पर हुई। जिसमें इस वर्ष भगवान श्रीराम की लीलाओं के आयोजन को भव्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। रामलीला का शुभारंभ 17 सितंबर से होगा। कमेटी के अध्यक्ष महेशचन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम चंद्र जी का जीवन अनुकरणीय है। इस वर्ष श्री रामलीला को अधिक भव्य और दिव्य बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को भगवान गणेश पूजन, पृथ्वी पूजन और मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने बताया कि 19 सितंबर को महादेव जी की बरात और 24 सितंबर को भगवान श्रीरामचंद्र जी की भव्य बरात निकलेगी। मंत्री सुरेशचंद्र बंसल बीनू ने बताया कि 25 सितंबर को जनकपुरी महोत्सव, तीन अक्टूबर को राव...