नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- VMS TMT IPO GMP Today: 17 सितंबर को वीएमएस टीएमटी लिमिटेड आईपीओ (VMS TMT IPO) को ओपन होने जा रहा है। कंपनी यह आईपीओ 19 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। भले ही ओपनिंग डेट में अभी समय है। लेकिन बावजूद ग्रे मार्केट में यह आईपीओ मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं वीएमएस टीएमटी लिमिटेड आईपीओ के विषय में .... यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी को मिला 103 करोड़ का महाराष्ट्र से ऑर्डर, 4% से अधिक चढ़ा भावक्या है प्राइस बैंड? वीएमएस टीएमटी लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 150 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14850 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.