जूनागढ़, दिसम्बर 5 -- गुजरात के जूनागढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां की एक कुटुम्ब न्यायालय ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को शादी के बाद सिर्फ 4 दिन साथ रहने वाली अपनी पत्नी को हर महीने 10 हजार रुपए का गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। खास बात यह है कि यह फैसला दोनों के अलग होने के 14 साल बाद आया है। 13 साल पहले इसी कोर्ट ने महिला की गुजारा भत्ते की मांग को खारिज कर दिया था, लेकिन इसके बाद महिला हाई कोर्ट पहुंच गई, जिसके बाद कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया और इस बारे में नया फैसला देने का निर्देश दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस कपल की शादी 5 अप्रैल 2011 को उस वक्त हुई थी, जब बैंक अधिकारी की उम्र 53 साल थी और उन्होंने अपने से 17 साल छोटी यानी 37 साल की महिला से जूनागढ़ के गायत्री मंदिर में हिंदू रीति...