शामली, जून 6 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग किशोरियों को बाइक सवार युवक बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने एक युवक के विरूद्ध नामजद तहरीर देकर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कई लोगों के साथ थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि परिवार के लोग जरूरी कार्य से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान जनपद मुज्जफ्फरनगर के गांव बिराल निवासी छोटू बाइक लेकर घर पहुंचा और उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी और भतीजी को अपनी साथ बाइक पर जबरन बैठा कर ले गया। जब परिजन घर पहुंचें तो दोनों किशोरियों का सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने काफी खोजबीन की तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली। जिसके चलते पीड़ित पिता ने कई लोगों के साथ थाने जाकर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी। पीड़ित ने पुलिस...