प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- पुलिस और नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सोमवार को गंगा कछार के पास से तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 17 लाख रुपये कीमत की 42 पुड़िया स्मैक बरामद की गई है। थाना प्रभारी झूंसी महेश मिश्रा ने जानकारी दी कि चौकी इंचार्ज हरिशंकर मिश्रा और नारकोटिक्स प्रभारी सुरेश गिरी मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ घेराबंदी कर कलवारी टोला निवासी शुभम निषाद उर्फ दत्ता, काशीराम आवास योजना कंधई निषाद और गोलाबाजार झूंसी निवासी अजय केसरवानी को गिरफ्तार किया। इन तीनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और इन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार से जहां एक ओर अपराधी फल-फूल रहे हैं, वहीं युवा पीढ़ी तेजी से इसकी लत का शिकार हो रही है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने के भीतर झूंसी पुलि...