नई दिल्ली, जून 6 -- दिल्ली सरकार ने 17 मार्गों पर 100 इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई है। डीटीसी की इन बसों के रूट में महत्वपूर्ण धार्मिक और तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाले मार्ग भी शामिल होंगे। डीटीसी के अधिकारियों ने दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री पंकज सिंह को एक बैठक में इसकी जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने राजधानी में सार्वजनिक परिवहन में बदलाव लाने के उद्देश्य से की गई प्रमुख पहलों की समीक्षा के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान बोर्ड ने मंत्री को डीटीसी के तहत 100 टाइप-3 इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बसें चलाने की अपनी योजना के बारे में जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि ये शून्य-उत्सर्जन वाली बसें पड़ोसी राज...