नई दिल्ली, मई 30 -- Bonus Share: शेयर बाजार में आज उजास एनर्जी लिमिटेड (Ujaas Energy Ltd) के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 17 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इसके लिए पहले ही कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -25 शेयर पर मिलेंगे 17 शेयर फ्री उजास एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि 25 शेयरों पर योग्य निवेशकों को 17 शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 30 मई 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। जोकि आज है। यानी आज कंपनी अपना रिकॉर्ड बुक खंगालेगी। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ तय अनुपात के हिसाब से मिलेगा। यह भी पढ़ें- आज बंद हो रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, दांव लगाने का आखि...