बेगुसराय, जून 16 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में पुलिस व चोरों के बीच लुकीछिपी का खेल चल रहा है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अपराधी नए-नए तरीके अपना कर चोरी की घटना देने में सफल होते दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात नारायणपीपर गांव में स्कॉर्पियो वाहन से आये चोरों ने दर्जनों की संख्या में घर के बाहर बंधी बकरी की चोरी कर फरार हो गये। पीड़ित गांव निवासी कविता देवी पति योगी सहनी की 7, विमला देवी पति सीताराम सहनी 4, रामपरी देवी पति नारायण सहनी के 3, रामनंदन पासवान पिता मंचन पासवान के पांच व सुनील यादव पिता राम विनय यादव के 3 बकरी चोरों ने चोरी फरार हो गए। कविता देवी के पति योगी सहनी ने बताया कि मेरा पुत्र व साला दरवाजे पर सोया हुआ था। चोर को पकड़ने की कोशिश की। जाग होने पर ध...