बलिया, जनवरी 28 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। करीब 17 दिनों से लापता युवक का शव मंगलवार को गायघाट गांव के एक कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। गायघाट-अतरडरिया-कुशहर मार्ग पर गायघाट में सड़क के किनारे स्थित एक कुएं से दुर्गंध आ रही थी। इस मामले से ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि कुएं में शव पड़ा है जिससे दुर्गंध आ रही है। इसके बाद शव को बाहर निकलवाया गया। कुछ देर बाद मृतक की पहचान सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर निवासी 35 वर्षीय शिवशंकर नट के रुप में हुई। इसके बाद पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। बताया जाता है कि मृतक 11 जनवरी की शाम संदिग्ध रुप ...