बक्सर, जुलाई 11 -- बक्सर। राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा मुख्य सचिवालय स्थित सभाकक्ष में मिशन कर्मयोगी के तहत बिहार लर्निंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। आगामी 17 जुलाई तक मिशन कर्मयोगी के तहत बिहार लर्निंग सप्ताह मनाया जा रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए निर्देशित करने को कहा। इसे कर्मयोगी के नाम से भी जाना जाता है। जो भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों के लिए एक मजबूत डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्षमता निर्माण करना है। यह मिशन, सरकारी कर्मचारियों को आधुनिक और प्रभावी तकनीकी ज्ञान, नेतृत्व क्षमता, और प्रशासनिक नीतियों के प्रति जागरूकता प्रदान कर...