अमरोहा, जनवरी 13 -- अमरोहा। दरगाह मियां मौज में शाह अजदुद्दीन जाफरी का 275वां दो दिवसीय उर्स 17 जनवरी से शुरू होगा। उर्स के आयोजन से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार को शहर के मोहल्ला नौगजा स्थित दरगाह में बैठक का आयोजन किया गया। सज्जादानशीन सैय्यद हादी अजीम मियां जाफरी ने अकीदतमंदों को उर्स से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी। बताया कि हर साल की तरह उर्स पूरी शान व शौकत से मनाया जाएगा। 17 जनवरी को ईशा की नमाज के बाद दरगाह परिसर में महफिल-ए-नात का आयोजन होगा। जिसकी सदारत मिर्जा साजिद अमरोहवी फरमाएंगे। 18 जनवरी को फजर के बाद कुरान ख्वानी, सुबह आठ बजे कुल शरीफ नौ बजे महफिल-ए-सिमा होगी। असर की नमाज के बाद चादर का जुलूस कोठी से दरगाह पहुंचेगा। ईशा के बाद महफिल-ए-सिमा का आयोजन दोबारा होगा जो देर रात तक रहेगा। इस दौरान तलहा, अमन, हकीम शौकत अ...