उन्नाव, जनवरी 14 -- पुरवा। भारतीय किसान यूनियन (बैसवारा) की ओर से गरीब किसान न्याय पंचायत एवं प्रदर्शन यात्रा का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष पवन शुक्ला ने बताया कि यात्रा 11 बजे बिल्लेश्वर मंदिर से लेकर तहसील प्रांगण तक आएगी। बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को खनन विभाग, पुलिस विभाग और विद्युत विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है। इसी को लेकर किसान संगठन द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। यात्रा में बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...