बांका, जनवरी 11 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार की सूचना-प्रौद्योगिकी सह खेल मंत्री श्रेयसी सिंह 17 जनवरी को बांका जिले के दौरे पर पहुंचेंगी। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे सबसे पहले कटोरिया होते हुए ओढ़नी डैम जाएंगी, जहां पहले से संचालित स्पोर्ट्स एकेडमी का वो निरीक्षण करेंगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री खेल सुविधाओं, खिलाड़ियों की तैयारी और उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करेंगी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगी। ओढ़नी डैम में निरीक्षण के उपरांत मंत्री श्रेयसी सिंह बांका शहर स्थित चंद्रशेखर सिंह नगर भवन पहुंचेंगी, जहां उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को खास बनाने के लिए पारंपरिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर स...