देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर। देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रतिनिधि 14-17 दिसंबर के बीच दिल्ली में जुट रहे हैं। 14 दिसंबर को केंद्रीय समिति (सीसी) की बैठक में संगठनात्मक रणनीति और एचआर /प्रमोशन नीति पर चर्चा होगी। 15-16 दिसंबर को सांसदों से मुलाकात कर 17 दिसंबर के गोल्डन जुबली ईयर के राष्ट्रीय समारोह के लिएआमंत्रण और ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 17 दिसंबर को एनडीएमसी हॉल में आरआरबीएस की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन होगा। इस बात की जानकारी देते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सम्मेलन में सभी राज्यों से प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और काफी संख्या में महिला कर्मचारी प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम को और अधिक सशक्त बना रही है। एजेंडा में ग्रामीण ब...