कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा के प्रयास से फाजिलनगर विकास खण्ड के विशुनपुरा से बनकटा बाजार को जोड़ने वाली करीब 8.5 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है। सत्रह करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क लिए शासन से पहली किस्त अवमुक्त कर दी गई है। फाजिलनगर बाघौच घाट मार्ग से जुड़ने वाली साढ़े आठ किमी लंबी यह सड़क बिहार सीमा के बाजार बनकटा तक जाती है। जोकवा रजवाहा की पटरी पर बनी यह सड़क कम चौड़ाई में होने के साथ जगह जगह टूट कर गढ्ढों में परिवर्तित हो चुकी है। बरसात के दिनो में इस सड़क पर जलजमाव हो जाने से चलना दूभर हो जाता है। जिससे लोग दूसरे मार्ग से काफी दूरी तय कर फाजिलनगर पहुंचने को मजबूर थे। क्षेत्र के लोग काफी समय से इस सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। क्...