मेरठ, जनवरी 22 -- 17 करोड़ की बिजली फूंककर बेफ्रिक बैठे हैं 63 हजार उपभोक्ता 17 करोड़ की बिजली फूंककर बेफ्रिक बैठे हैं 63 हजार उपभोक्ता नए मीटर की वजह से नहीं कटा कनेक्शन, निगेटिव बैलेंस में पहुंचा अकाउंट शहर में करीब 63 हजार स्मार्ट प्री पेड मीटर उपभोक्ता 17 करोड़ से अधिक की बिजली फूंककर बेफ्रिक बैठे हैं। 40 हजार उपभोक्ताओं ने तो अभी तक एक बार भी प्रीपेड मीटर को रिच़ार्ज नहीं किया। अभी भी वह बिना प्रीपेड मीटर रिचार्ज किए लगातार बिजली फूंक रहे हैं। अभी प्रीपेड मीटर में पैसा खत्म होने पर बत्ती गुल का ऑप्शन नहीं है। ऐसे में उपभोक्ताओं की बिजली ऑटोमैटिक नहीं कट रही। अब बिजली अफसर उपभोक्ताओं को फोन कॉल करा रहे हैं कि वह प्रीपेड मीटर रिचार्ज करा लें। इसके लिए लाइनमैन, जेई, एसडीओ से लेकर पूरी टीम को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। लाइनमैन सूची लेकर बक...