नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- ऑनर की नई स्मार्टफोन सीरीज- Honor 500 Series जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। हाल में इस सीरीज के दो फोन (मॉडल नंबर MEY-AN00 और MEP-AN00) को चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इन फोन की लॉन्च डेट को अभी कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इसी बीच इस सीरीज का MEY-AN00 फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर दिखा है। इस लिस्टिंग के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन Honor 500 Pro है। वहीं, MEY-AN00 ऑनर 500 होगा और यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 से लैस होगा।रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार सीरीज का प्रो वेरिएंट 16जीबी रैम से लैस होगा और ऐंड्रॉयड 16 पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 3100 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 9463 पॉइंट मिलेंगे। कं...