नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- ऑनर ने मार्केट में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Honor X6b Plus है। यह फोन अभी फिलिपींस में लॉन्च हुआ है। यह एक 4G डिवाइस है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। इसके अलावा फोन में 5100mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन की कीमत PhP 6,999 (करीब 10400 रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।Honor X6b Plus फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 720 x 1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्पले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 780 निट्स का है। फोन में आपको ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले भी...